By Manish Aggarwal
Contributing Author for Spark Igniting Minds
बदला-बदला सा जीवन,
बदले मन के मान,
बदला व्यक्तित्व-चरित्र यह,
बदले सब सम्मान!!
बदला सबका खानपान,
बदल रही दुकान,
न तन-मन की सोच कोई,
बस जीभा और अभिमान!!
रहन-सहन बदले सभी,
न दर्शन, न स्वाभिमान,
कल और कल के बीच में,
न सजगता, न वर्तमान!!
बदल रहे सिद्धांत सभी,
न भाषा, न विज्ञान,
धन ही धन पूजें सभी,
न शिक्षा, न विद्वान!!
हृदय जगत की दौड़ में,
मानव खुद से अनजान,
आकर्षण और प्रभाव में,
न धरती, न आसमान!!
(Featured Image by Gerd Altmann from Pixabay)
About the Author
Manish Kumar Aggarwal, The Mindfood Chef, is a life coach and an author, He encourages and guides people towards realizing awareness via inner communication. He spreads the message of feeling gratitude, joy, and abundance.
Comments